Sikar News: नीमकाथाना इलाके के पाटन थाना अंतर्गत रायपुर में किराना की दुकान पर बाइक(Bike) सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग(Firing) की वारदात को अंजाम दिया.फायरिंग में दुकानदार के सर में भी चोट आई. बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा फायरिंग करने पर दुकानदार के सिर के नजदीक से गोली छूकर निकली, जिससे की दुकान दार शिव गौतम सिंह के सर में चोट आई.