paper leak: राजस्थान की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है. हाल ही में SOG ने तीन अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं में धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई अध्यापक थर्ड ग्रेड, पटवारी और PTI भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट और फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी हासिल करने वालों के खिलाफ की गई है. #teacherthirdgrade #latestnews #viralvideo #rajasthan #recruitmentexamination #paperleak