Paperleak Case: जोधपुर विकास कुमार की साइक्लोनर टीम ने एसओजी के साथ मिलकर ट्रेन में असम से दिल्ली रेलवे स्टेशन आए शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में घोटाले के 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी बाबूलाल पटेल को पकड़ लिया। वह गैंग का सरगना है और लूनी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षक था। आरोपी को जयपुर में एसओजी को सौंपा गया है। #PaperLeakCase #RajasthanNews #SOGAction #BabuLalPatelArrest #TeacherRecruitmentScam #JodhpurPolice #CycloneTeam #DelhiRailwayStation #CrimeBusted #JusticeServed