Kota Sandeep Sharma Case: जिले के कनवास उपखण्ड मुख्यालय पर रविवार दोपहर करीब दो बजे बाइक शोरूम पर मामूली बात को लेकर एक बदमाश ने युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड से कस्बे में सनसनी फैल गई। गुस्साए लोगों ने बाजार बंद करवा दिए और टायर जलाकर आवां चौराहे पर जाम लगा दिया। इसके बाद आरोपी के पिता की गुमटी सहित दो दुकानों, दो मकानों व एक कार में आग लगा दी। #KotaNews #MurderInKota #TensionInKanwas #JusticeForSandip #CrimeInRajasthan #ProtestInKota #RoadBlocked #DemandForJustice #KanwasIncident #RajasthanLatestNews