NDTV राजस्थान की खबर का बड़ा असर हुआ है! दीपावली के सीजन के बीच ऑल इंडिया टूरिस्ट बस एसोसिएशन की हड़ताल खत्म हो गई है। NDTV ने प्रमुखता से यात्रियों की परेशानी को उजागर किया था, जिसके बाद सरकार से मिले आश्वासन पर एसोसिएशन ने यह फैसला लिया। जोधपुर से आ रही इस खबर से सैकड़ों यात्रियों को बड़ी राहत मिली है, जो पिछले कई दिनों से बसों के अभाव में फंसे हुए थे। #NDTVImpact #JodhpurBusStrike #TouristBusAssociation #BusStrikeEnds #RajasthanNews #TravelAlert #DiwaliTravel #PublicConvenience