Udaipur Suicide Case: सराड़ा थाना इलाके में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की और 21 वर्षीय युवक का शव पेड़ (Tree) से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। शवों को 11 घंटे बाद परिजनों के आने के बाद नीचे उतारा गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों रिश्ते में भाई-बहन (Brother- Sister) थे. #udaipurnews #suicide #rajasthannews #breakingnews #sisterbrother