Viral "Beautiful Sadhvi: कुंभ मेले से चर्चा में आई हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने एनडीटीवी से एक खास बातचीत की है। उन्होंने अपने जीवन, साध्वी बनने के अनुभव और कुंभ मेले में अपनी उपस्थिति के बारे में बात की है¹। हर्षा ने साध्वी के वेश में रथ पर सवार होकर महाकुंभ में एंट्री की थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया था। उन्हें महाकुंभ 2025 की सबसे खूबसूरत साध्वी के रूप में भी जाना जा रहा है.