Influenza B Virus: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में फेफड़ों में संक्रमण के कारण एक और बच्ची की मौत हो गई है। बीकानेर में इलाज के दौरान पांच साल की पुष्पा की भी जान चली गई। पुष्पा हनुमानगढ़ जंक्शन की बिहारी बस्ती की निवासी थी। उसे बुखार, खांसी, उल्टी और दस्त के साथ फेफड़ों में संक्रमण हो गया था। पहले भी जिले में तीन बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, जिससे क्षेत्र में घबराहट फैल गई है. #InfluenzaB #RajasthanNews #Hanumangarh #Pneumonia #ChildHealth #Bikaner #VirusOutbreak #HealthAlert #FluSeason