Jodhpur Election Results 2023: जोधपुर से विधायक (MLA)चुने गए जोगाराम पटेल (Jogaram Patel) ने 100 दिन की कार्य योजना पर बात की। उन्होंने कहा कि जनता को सरकार से कई उम्मीदें हैं. जोगाराम पटेल (Jogaram Patel) ने विकास कार्य के लिए अपना एजेंडा भी बताया। आईए जानते हैं क्या है जोधपुर (Jodhpur) विधायक के 100 दिनों का एजेंडा.