पानी हटा तो दिखा पिता- बेटे की लाश, राजस्थान में बारिश ने डराया

  • 8:02
  • प्रकाशित: अगस्त 01, 2025

Rajasthan Record Rain 2025: राजस्थान में मानसून की बारिश अब आफत बन रही है. दूर-दराज इलाकों में बारिश से अच्छी पैदावार के संकेत हैं, लेकिन शहरी इलाकों में मानसून की बारिश अब कहर बरपा रहा है. वहीं राजस्थान में अब बारिश सात दशक पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है. राजस्थान में जुलाई 2025 ने बारिश के पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, इस बार जुलाई में औसतन 285 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई जो कि लंबी अवधि के औसत 161.4 मिमी से 77% अधिक है. यह बीते 69 वर्षों में राज्य की दूसरी सबसे अधिक बरसात मानी जा रही है. #RajasthanRecordRain #MonsoonMayhem #FloodLikeSituations #HeavyRainfall #WeatherUpdate #RajasthanNews #Monsoon2025 #RainfallRecordBroken

संबंधित वीडियो