Vijaynagar Blackmail Scandal: बिजयनगर ब्लैकमेल कांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस संगठित अपराध में मासूम और नाबालिग बच्चियों को फंसाने की साजिश रची गई, जिसका खुलासा होते ही हड़कंप मच गया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी के गठन के आदेश दिए हैं। आरोपियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने और उनकी फंडिंग की गहन जांच के निर्देश भी दिए गए हैं. #ajmercrimenews#pocsoact#ajmerpolice#ajmercrimenews#scandlevideo#ajmercrimenews #rajasthannews #womensafety#trending #sexscandle #breakingnews