'वाइफ का 11 साल का प्यार था', वीडियो बनाकर युवक ने लगाई फांसी

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में पत्नी के अफेयर से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक ने फांसी लगाने का वीडियो भी बनाया. युवक के सुसाइड करने से पहले का भी दो वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बता रहा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार कौन है. युवक ने वीडियो में कहा कि वह वैशाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए गया था, लेकिन वहां पर उसकी शिकायत नहीं लिखी गई. उसने कहा कि मेरी वाइफ मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है. मुझे इंसाफ चाहिए. #JusticeForVictim #SuicideCase #Infidelity #PoliceInaction #RajasthanNews #JaipurIncident #MentalHealthMatters #DomesticTrouble #JusticeDenied #TragicLoss

संबंधित वीडियो