राजस्थान का शतरंज खिलाड़ी, जिसने चार बार यह खिताब जीतकर रचा था इतिहास

@Insta/abhijeetgupta1610

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में 16 अक्टूबर 1986 को जन्में अभिजीत गुप्ता एक एक भारतीय शतरंज खिलाड़ी हैं, जिनके नाम ग्रैंडमास्टर खिताब है.

@Insta/abhijeetgupta1610

अभिजीत गुप्ता चार बार कॉमनवेल्थ शतरंज चैंपियन का खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 20 पदक जीते हैं.

@Insta/abhijeetgupta1610

अभिजीत गुप्ता 2001 में 11 साल और आठ महीने की उम्र में राजस्थान के सीनियर चैंपियन बने थे.

@Insta/abhijeetgupta1610

अभिजीत गुप्ता 2002 में 13 साल और 10 दिन की उम्र में सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय जूनियर (अंडर-19) चैंपियन बने थे और उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था.

@Insta/abhijeetgupta1610

उन्होंने 2005 में 15 साल की उम्र में इंटरनेशनल मास्टर का खिताब हासिल किया था और उस समय वह भारत में सबसे कम उम्र के इंटरनेशनल मास्टर थे.

@Insta/abhijeetgupta1610

अभिजीत ने 2008 में विश्व जूनियर चैंपियनशिप, 2013 में पोर्ट एलिजाबेथ में राष्ट्रमंडल और दक्षिण अफ़्रीकी ओपन 2013 चैंपियन जीता था.

@Insta/abhijeetgupta1610

अभिजीत गुप्ता ने 2008 में विश्व जूनियर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने जुलाई-अगस्त 2013 में पोर्ट एलिजाबेथ में राष्ट्रमंडल और दक्षिण अफ़्रीकी ओपन 2013 चैंपियन जीता था.

@Insta/abhijeetgupta1610

राजस्थान रॉयल्स टीम की युवा बल्लेबाजी सनसनी यशस्वी जयसवाल पर एक नजर

और कहानियाँ देखें

Click Here