पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर, लेकिन इस खिलाड़ी ने क्रिकेट से लगाया दिल

@Instagram/devpadikkal19

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज खलील अहमद का जन्म 5 दिसंबर 1997 को राजस्थान के टोंक में हुआ. इनका पूरा नाम खलील खुर्शीद अहमद है. 

खलील अहमद 


@Instagram/khaleelahmed13

पिता खलील को पढ़ा-लिखा कर डॉक्टर बनाना चाहते थे. लेकिन, बचपन से ही खलील को क्रिकेट में बड़ी दिलचस्पी थी. पिता का मानना था कि खलील का क्रिकेट में करियर नहीं बन सकता है. 

खलील अहमद 


@Instagram/khaleelahmed13

कभी टेनिस बॉल से गेंदबाजी करने वाले खलील क्रिकेट बॉल से भी काफी तेज रफ़्तार से अच्छी गेंदबाजी करने लगे थे. खलील लगातार 140 की रफ़्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं.

खलील अहमद 


@Instagram/khaleelahmed13

कोच राहुल द्रविड़ ने भी उनके खेल को निखारने में काफी मदद की थी.  इसी साल 2016 में आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने उन्हें 10 लाख रूपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. 

खलील अहमद 


@Instagram/khaleelahmed13

खलील अहमद ने साल 2018 में खेले गये एशिया कप टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी के अंडर ही हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. 

खलील अहमद 


@Instagram/khaleelahmed13

आपको बता दें कि साल 2022 में खलील अहमद ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मैचों में 16 विकेट भी अपने नाम किये. 

खलील अहमद 


@Instagram/khaleelahmed13

खलील ने अपना आखिरी प्रतियोगी मुकाबला अक्टूबर 2022 में खेला था. चोट के कारण वह लगभग पूरे घरेलू सीजन से ही बाहर रहे थे.

खलील अहमद 


@Instagram/khaleelahmed13

खलील ने बताया की बदलाव तब हुआ जब मुझे U-14 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया. मैंने चार मैचों में लगभग 21 विकेट लिए और मेरा नाम अखबारों में भी छपा. 

खलील अहमद 


@Instagram/khaleelahmed13

@Instagram/khaleelahmed13