राजस्थान का सितारा, जिसने ऑस्ट्रेलिया में दिलाई थी टीम इंडिया को जीत

@Insta/ashok_menaria

राजस्थान के उदयपुर में जन्में अशोक मनेरिया उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं.

@Insta/ashok_menaria

भले ही अशोक को सीनियर पुरुष टीम में मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी है.

@insta/Assportsacademy

अशोक की अगुवाई में भारतीय अंडर-19 टीम ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और उस दौरे पर टीम जो 2-1 से जीत मिली थी.

@Insta/ashok_menaria

अशोक की अगुवाई में भारतीय अंडर-19 टीम मे 2010 का विश्व कप खेला था. हालांकि, टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में खराब रहा था.

@Insta/ashok_menaria

अशोक ने इसके बाद घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया था और उन्होंने राजस्थान की तरफ से नॉकआउट मुकाबलों में खेलते हुए शतक जड़े थे.

@Insta/ashok_menaria

अशोक ने इसके बाद अगले सीजन में भी शानदार प्रदर्शन किया था और वो टूर्नामेंट में टीम के लिए दूसरे सबसे बेहतर औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.

@Insta/ashok_menaria

अशोक को घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला. अशोक को साल 2011 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था.

@Insta/ashok_menaria

अशोक ने राजस्थान रॉयल्स के लिए तीन सीजन खेले. अशोक ने आईपीएल में राजस्थान के लिए 29 मुकाबले खेले हैं.

@Insta/ashok_menaria

राजस्थान रॉयल्स टीम की युवा बल्लेबाजी सनसनी यशस्वी जयसवाल पर एक नजर

और कहानियाँ देखें

Click Here