Asia Cup 2023: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली सहित सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
Image Credit: AFP
बाबर आजम ने एशिया कप 2023 के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ शानदार शतक जमाया और साथ ही एक बार फिर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Image Credit: AFP
वहीं, विराट कोहली ने 124 वनडे पारी में अपने करियर में 19वां शतक पूरा किया था.
Image Credit: PTI
ऐसा कर बाबर न सिर्फ कोहली और हाशिम अमला (104 पारी) को पछाड़ दिया है बल्कि डिविलियर्स, क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गए हैं.
@Instagram/sachintendulkar
वनडे में सबसे तेज 19 शतक लगाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में एबी डिविलियर्स ने 171 पारी में , क्रिस गेल ने 189 पारी में , और सचिन तेंदुलकर ने 194 पारी ये कारनामा कर चुके हैं.
@Instagram/abdevilliers17
बाबर आजम ने एशिया कप 2023 के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ शानदार शतक जमकर अपनी दावेदारी पेश की।
Image Credit: AFP
बता दें कि बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ 131 गेंदों पर 151 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान बाबर के बल्ले से 14 चौके और 4 छक्के निकले.
@Twitter/ACCMedia1
इस मैच के असली हीरो कप्तान बाबर आजम, स्टार बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद और लेग स्पिन शादाब खान रहे.
@Twitter/The RealPCB
इवेंट के 40 साल के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय ने जीता गोल्ड
और कहानियाँ देखें
Click Here