Image credit: iStock

पाना चाहते हैं फ्लॉलेस लुक, तो बीबी क्रीम करेगी मदद


Image credit: iStock

सबसे पहले अपना चेहरा बिल्कुल साफ़ कर लें और हो सकें तो स्क्रब जरूर करें. या कच्‍चे दूध से चेहरा क्‍लीन करें.


Image credit: iStock

मॉइश्‍चर लॉक करने के लिए प्राइमर, सीरम या मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल जरूर करें.


अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऑयल-फ्री बीबी क्रीम ही अप्लाई करें.

Image credit: Pexels


Image credit: iStock

अब अपने फेस पर बीबी क्रीम के ड्रॉप्स आर्क फॉर्मेट में टैप करें. ज्यादा से ज्यादा स्किन को बीबी क्रीम से कवर करें.


Image credit: iStock

डार्क पैच को हटाने के लिए कंसीलर को बीबी क्रीम के साथ मिलाकर उस जगह लगाएं.


Image credit: iStock

पाउडर ब्लश की जगह लिप टिंट या चीक टिंट ही चीक्स पर अप्लाई करें. बीबी क्रीम के साथ यह नेचुरल टच देता है.


Image credit: iStock

मेकअप को सेट होने के लिए थोड़ा टाइम दें, जो आपके मेकअप को लंबे समय तक टीका कर रखेगा.


Image credit: iStock

मेकअप सेट होने के बाद कॉम्‍पैक्‍ट पाउडर से एक आखिरी टच-अप देना न भूलें.

Image credit: iStock