बादल और काजल ने डीजे पर मचाया धमाल, बेरी पशु मेले की रौनक बनी ये जोड़ी
बेरी के पशु मेले में पूरे दिन पशुओं की खरीद और बिक्री होती रहती है.
इस बार पशु मेले में ऊंट-घोड़ी प्रतियोगिता सहित कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.
शाम के समय, घोड़ी और ऊंट नृत्य के साथ लोक संस्कृति के कई रंग देखने को मिलते हैं.
इसी बीच, बादल नाम के ऊंट और काजल नाम की घोड़ी ने डीजे की धुन पर शानदार नृत्य कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.
इस पशु मेले में पारंपरिक हस्तशिल्प, ग्रामीण कला-संस्कृति, और खेती के परंपरागत व आधुनिक उपकरण भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
इसके साथ ही, जो पशुपालक यहां पशु खरीदने या बेचने के लिए आए हैं, उन्हें भी काफी लाभ मिल रहा है.
यह मेला राजस्थान की कला और संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है.
और कहानियाँ देखें
कौन हैं 2027 में बनने वाली देश की पहली महिला चीफ जस्टिस
Click Here