ट्राई करें ओट्स से बने ये बेस्ट फेस पैक, चुटकियों में गायब होंगे ब्लैकहेड्स और रिंकल्स
Photo credit: Istock
स्किन से एक्सट्रा तेल सोखने में ओट्स मदद करते हैं. इतना ही यह पिंपल पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारता है.
Photo credit: Istock
बेजान स्किन में नई जान डालना चाहते हैं तो ओट्स का फेस पैक अप्लाई करें. इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें. फर्क नजर आने लगेगा.
Photo credit: Istock
पपीते के टुकड़े को मैश करें इसमें गुलाब जल और ओट्स पाउडर मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें. फेस की झुर्रियां दूर होने लगेंगी.
Photo credit: Istock
स्किन से डेड स्किन हटाने के लिए ओट्स फायदेमंद है. यह स्किन को डीप क्लीन करता है और स्किन से एक्सट्रा ऑयल भी निकालता है.
Photo credit: Istock
ओट्स, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करने से ब्लैकहेड्स की समस्या दूर होने लगती है.
Photo credit: Istock
ओट्स स्किन को मॉइश्चराइज, सूदिंग, कंडीशनिंग और नरिश करता है. जिससे स्किन से ड्राईनेस कम होती है.
Photo credit: Istock
और कहानियाँ देखें
ट्राई करें ओट्स से बने ये बेस्ट फेस पैक, चुटकियों में गायब होंगे ब्लैकहेड्स और रिंकल्स
Click Here