बृज में किस दिन खेली जाएगी कौन सी होली?
ब्रज अपनी अनूठी संस्कृति के लिए विश्व प्रसिद्ध है. उसमें से मुख्य है 'ब्रज का होली'
ब्रज में होने वाला ये ऐसा महोत्सव है जिसमें लोगों के इष्ट आराध्य भी शामिल होते हैं.
ब्रज में होली महोत्सव का शंखनाद बसंत पंचमी से हो जाता है.
सरस्वती पूजन के दिन भगवान श्रीकृष्ण अपने भक्तों संग वृंदावन में होली खेलते हैं.
ब्रज में होली महोत्सव का आनंद लेने के लिए देश-दुनिया के श्रद्धालु पहुंचते हैं.
वृंदावन, मथुरा और बरसाना में होली का कार्यक्रम जारी हो गया है.
17 मार्च के दिन नंदगांव में फाग आमंत्रण उत्सव होगा और बरसाना में लड्डू की होली खेली जाएगी.
18 मार्च को बरसाना तो 19 मार्च को नंदगांव में लठमार होली खेली जाएगी.
20 मार्च को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर और श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर होली के रंग देखने को मिलेंगे.
21 मार्च के दिन गोकुल में छड़ीमार होली खेली जाएगी. साथ ही बांके बिहारी मंदिर में 24 मार्च को होलिका दहन होगा.
25 मार्च को पूरे ब्रज में होली का उत्सव मनाया जाएगा और रंग-बिरंगे रंग और पानी की होली खेली जाएगी.
26 मार्च को दाऊजी हुरंगा और 2 अप्रैल को वृंदावन के रंगजी मंदिर में फूलों की होली खेली जाएगी.
इस पर्व के आने का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं.
और पढ़ें
इस महाशिवरात्रि पर 300 साल बाद बन रहा शुभ योग, मनोवांछित फलों की होगी प्राप्ति
Click Here