इस वेडिंग सीजन जयपुर के इन बाजारों से खरीदें कम दामों में खूबसूरत लहंगे

जयपुर पारंपरिक ड्रेसेज के लिए काफी मशहूर है. 

यहां लहंगे पहनने वालों की काफी ज्यादा तादाद है.

यहां ₹1500 से शुरू होकर ₹50,000 तक कीमत के मिल जाते है.

जयपुर का बापू बाज़ार शादी की खरीदारी के लिए बहुत फेमस है.

यहां ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लहंगे बेहद किफायती दामों पर मिलेंगे.

जौहरी बाजार में आपको पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के शादी के लहंगे मिलेंगे.

लालजी सांड का रास्ता परकोटे के चौड़ा रास्ता का प्रमुख बाजार है.

इस मार्केट में आपको 1000 रुपए से लेकर 80 हजार से भी ज्यादा कीमत के लहंगे और दुपट्टे मिल जाएंगे.

 1 मई से 5 बदलाव जो अब तक आपने नहीं जाना, तो बढ़ेगी मुश्किलें

Click Here