नसों में जमे गंदे कॉलेस्ट्रोल को निकाल देंगी ये चीजें 

Photo credit: istock

फाइबर से भरपूर सेब हाई कॉलेस्ट्रोल कम करने में कारगर साबित होते हैं. सेब में डाइट्री फाइबर और पॉलीफेनोल्स होते हैं जो कॉलेस्ट्रोल कम करते हैं. 

Photo credit: Pexels

Photo credit: Pexels

लहसुन का कॉलेस्ट्रोल पर बेहतरीन असर दिखता है. यह अच्छे कॉलेस्ट्रोल को बढ़ाता है और बुरे कॉलेस्ट्रोल को कम करता है. 

कॉलेस्ट्रोल कम करने के लिए खानपान में भिंडी शामिल की जा सकती है. रोजाना इसका सेवन कॉलेस्ट्रोल का स्तर घटाता है. 

Photo credit: Pexels

पौटेशियम और फाइबर से भरपूर केले कॉलेस्ट्रोल की डाइट का हिस्सा बनाए जा सकते हैं. इनमें सोल्यूबल फाइबर भी पाया जाता है जो पेट को भी अच्छा रखता है.

Photo credit: Pexels

आधा चम्मच मेथी के दाने रोजाना खाने पर कॉलेस्ट्रोल का स्तर काफी हद तक कम हो जाता है. मेथी के दानों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी खूब होते हैं. 

Photo credit: Pexels

और कहानियाँ देखें

झाइयां हल्की करने में मददगार हैं ये दमदार नुस्खे

Click Here