कांग्रेस के घोषणापत्र में
10 बड़े वादे
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 48 पेजों का घोषणापत्र जारी कर दिया है, जो 5 'न्याय' और 25 'गारंटियों' पर आधारित है
कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो को 'न्याय पत्र' नाम देते हुए युवा, महिला, मजदूर और किसान पर फोकस किया है
कांग्रेस के मेनिफेस्टो में 5 न्याय- हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय पर आधारित हैं.
कांग्रेस के घोषणापत्र में सबसे बड़ा वादा आरक्षण सीमा को खत्म करके रिजर्वेशन कोटा को बढ़ाने का है.
गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपये की मदद और सरकारी नौकरी में 50% आरक्षण देना, कांग्रेस का दूसरा बड़ा वादा है
युवाओं के लिए 30 लाख सरकारी नौकरी और स्नातक के बाद पहली नौकरी सरकार द्वारा देने का वादा भी कांग्रेस ने किया है.
केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर भारत में मिनिमम मजदूरी 400 रुपये करने का वादा जनता से किया गया है.
कांग्रेस ने किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाने का वादा किया है.
25 लाख रुपये का फ्री स्वास्थ्य बीमा देनी वाली राजस्थान मॉडल की योजना पूरे देश में लागू करने का वादा कांग्रेस ने किया है.
कांग्रेस ने ओबीसी, एससी और एसटी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की धनराशि दोगुनी करने का वादा किया है.
EWS के लिए नौकरियों, शैक्षणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत कोटा बिना किसी भेदभाव के सभी जातियों के लिए लागू किया जाएगा.
सरकारी परीक्षाओं और सरकारी पदों के लिए आवेदन शुल्क खत्म करने का वादा कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में किया है.
देशव्यापी सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना कराने का वादा भी कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में दोहराया है.
केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जम्मू-कश्मीर को तुरंत पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करेंगे.