जानिए दो देशों के लिए डेब्यू करने वाली महिका गौर का क्या है जयपुर कनेक्शन

@Instagram/mahikagaur_

साल 2011 में जयपुर में एक राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला गया था.

Image Credit: ANI

6 साल की महिका इस खेल से इतना प्रभावित हुईं कि वो जब इंग्लैंड वापस गईं तो उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाने का फैसला लिया.

@Instagram/mahikagaur_

महिका का जन्म इंग्लैंड के दक्षिण में बसे एक शहर रीडिंग में हुआ था. लेकिन बाद में उनका परिवार बाद में दुबई चल गया था और महिका ने सबसे पहले यूएई के लिए खेलना शुरु किया था.

@Instagram/mahikagaur_

महिका ने आईसीसी अकादमी में दाखिला लिया. इसके कुछ दिनों बाद ही उन्हें यूएई टीम की तरफ से खेलना का मौका मिला.

@Instagram/mahikagaur_

महिका ने 12 साल की उम्र में इंडोनेशिया के खिलाफ मुकाबले से यूएई के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

@Instagram/mahikagaur_

लेफ्ट आर्म पेसर महिका गौर ने यूएई के लिए 2019-2022 के बीच 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 विकेट चटकाए.

@Instagram/mahikagaur_

महिका ने यूएई के लिए खेलते के बाद इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने का फैसला लिया क्योंकि उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है.

@Instagram/mahikagaur_

इवेंट के 40 साल के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय ने जीता गोल्ड

और कहानियाँ देखें

Click Here