तेजी से फैल रहा है आई फ्लू, इन आसान टिप्स से अपनी आईज को करें प्रोटेक्ट

Photo credit: Pexels

इन्फेक्शन फैलने से बचने के लिए अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं. गंदे हाथों से अपनी आंखों को छूने से बचें. 

Photo credit: Pexels

स्वच्छता बनाए रखें

आँखों को रगड़ने से इन्फेक्शन फैल सकता है. अगर आपकी आँखों से पानी आए तो उसे साफ टिश्यू या रूमाल से पोछें.

Photo credit: Pexels

आँखें रगड़ने से बचें

इन्फेक्शन को कम करने या उससे बचने के लिए दिन में कई बार कुछ मिनटों के लिए अपनी आंखों की गर्म रूमाल से सिकाई करें. 

Photo credit: Pexels

सिकाई करें

आंखों के मेकअप का उपयोग करने से बचें, क्योंकि इससे इन्फेक्शन और फैलने का खतरा और उपचार में देरी हो सकती है. 

Photo credit: Pexels

मेकअप से बचें

डॉक्टर द्वारा दी गई एंटीबायोटिक या एंटीवायरल आई ड्रॉप का इस्तेमाल करें. टाइम-टू-टाइम अपनी दवाइयां लें.

Photo credit: Pexels

आई ड्रॉप्स का यूज़ करें

स्विमिंग पूल से दूर रहें, क्योंकि उनमें
कई बैक्टीरिया होते हैं जो आपके कंजंक्टिवाइटिस को खराब कर सकते हैं.

Photo credit: Pexels

स्विमिंग न करें 

और कहानियाँ देखें

तेजी से फैल रहा है आई फ्लू, इन आसान टिप्स से अपनी आईज को करें प्रोटेक्ट

Click Here