किसी पेंटिग से कम नहीं जैसलमेर के रेगिस्तान के बीचों-बीच ये खूबसूरत तलाब


गड़ीसर झील राजस्थान के जैसलमेर में स्थित है

इसे 1156 ई. में जैसलमेर के संस्थापक राजा रावल जैसल ने बनवाया था

यह एक कृत्रिम झील है जो जैसलमेर किले से लगभग 1.5 कि.मी दूरी पर स्थित है

यह पूरे गोलडन सिटी के लिए पानी का एकमात्र जरिया है

उगते सूरज के समय सुनहरे जैसलमेर किले की झील में बोटिंग करते हुए तस्वीरें खींचने और पक्षियों को देखना सूकून देता है.

गड़ीसर झील की खूबसूरती का आनंद लेने के लिए बोटिंग की भी सुविधा है

झील का प्रवेश द्वार एक शानदार नक्काशीदार पीले पत्थर का तोरणद्वार है जिसे तिलों की पोल कहते है