Holi 2024, chandra grahan, holi upay, holika dahan 2024, chandra grahan 2024, holika dahan date, holi date 2024, holi date this year, holi kab hai, holi 2024 kab hai, Astrology News in Hindi, Predictions News in Hindi, Predictions Hindi News, होली 2024, होली कब है, होली उपाय, Chandra Grahan 2024 , Chandra Grahan 2024 Date , kab lagega Chandra Grahan 2024 , chandra grahan on holi , holi 2024 ,Chandra Grahan 2024 Date timing in india , Chandra Grahan 2024 in india , Chandra Grahan 2024 sutak kaal timing , Chandra Grahan 2024 when and where watch , in rashiyon par padega Chandra Grahan ka asar

होली पर चंद्रग्रहण
5 राशियों के लिए खतरा!

 इस साल होली पर चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ये ग्रहण 25 मार्च को सुबह 10:23 बजे शुरू होगा और 3:02 बजे पर समाप्त होगा.

ग्रहण के कारण इस बार होली पर कई अशुद्ध योग बन रहे हैं. जो 5 राशियों के लिए बेहद खतरनाक है.

मेष राशिः करियर में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. होली के बाद इनके जीवन में समस्याएं बढ़ सकती हैं.

वृषभ राशिः नौकरी में दबाव झेलना पड़ सकता है. काम अधिक करना पड़ेगा. सीनियर से मनमुटाव हो सकता है. प्रमोशन रुक सकती है.

कुंभ राशिः जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है. कारोबार में धन का भारी नुकसान हो सकता है.

कन्या राशिः करियर और कारोबार में तनाव हो सकता है. परिवार के साथ मतभेद हो सकते हैं. वाणी पर काबू रखें.

मीन राशिः व्यापार में बुरा दौर शुरू हो सकता है. आपसी रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं. तनाव बढ़ने की संभावना है.

ज्योतिष के अनुसार होली से ठीक पहले शनि के उदित होते ही सूर्य अपनी उग्र अवस्था में आ चुके हैं.

हालांकि होली पर लग रहे चंद्र ग्रहण को भारत में नहीं देखा जाएगा. ऐसे में ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा.

और पढ़ें 

इस महाशिवरात्रि पर 300 साल बाद बन रहा शुभ योग, मनोवांछित फलों की होगी प्राप्ति

Click Here