चेहरे को बेदाग निखार देने के लिए लगा लीजिए ये 5 उबटन 

Photo credit: Pexels

2 चम्मच बेसन में एक चम्मच चंदन, एक चम्मच बादाम का पाउडर, 2 चम्मच दूध और चुटकीभर हल्दी मिलाकर उबटन बनाया जा सकता है. 

Photo credit: Pexels

ड्राई स्किन के लिए मलाई, शहद, चंदन, बेसन और नींबू के रस को साथ मिलाकर उबटन तैयार करें. चेहरा निखर जाएगा. 

Photo credit: Pexels

किसी खास अवसर के लिए इस उबटन को बना सकते हैं. चंदन में नींबू के छिलके का पाउडर मिलाकर इसमें गुलाबजल डालें.

Photo credit: Pexels

3 चम्मच बेसन में आधा चम्मच नीम पाउडर, आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच चंदन और इतना ही ओट्स का पाउडर मिला लें. चेहरे पर दिखेगी चमक. 

Photo credit: Pexels

चुकुंदर के पाउडर में बेसन, नीम का पाउडर और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. इसमें चंदन भी डाल सकते हैं. इस उबटन से टैनिंग भी दूर हो जाती है. 

Photo credit: Pexels

और कहानियाँ देखें

पीले दांतों को मोतियों सा सफेद बना देंगे ये घरेलू उपाय

Click Here