"मैं अपनी परफॉर्मेंस से खुश हूं," बोले राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल
IImage credit: ANI
भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कहा, 'मैं अपनी आज के परफॉर्मेंस से खुश हूं, लेकिन यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं कल के लिए भी तैयार हूं.
IImage credit: ANI
यशस्वी जायसवाल ने कहा, यह अभी केवल शुरुआत है। मैं अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूं'
IImage credit: AFP
यशस्वी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में डेब्यू किया था और उस मैच में एक रन पर आउट हो गए थे.
IImage credit: ANI
युवा ओपनर यशस्वी ने चौथे मैच में करियर की पहली हाफ सेंचुरी जमाई. उन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की पारी खेली.
IImage credit: PTI
जायसवाल ने 164.70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी पारी में 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
IImage credit: PTI
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यशस्वी ने कहा, “यह अर्धशतक वास्तव में खास है. भारत का प्रतिनिधित्व करना गौरवशाली पल होता है.”
IImage credit: ANI
यशस्वी जायसवाल ने आगे कहा, “इसके पीछे कड़ी मेहनत छुपी होती है। मैं खुशनसीब हूं कि मैं आज अच्छी परफॉर्मेंस देने में सफल रहा.”
IImage credit: PTI
राजस्थान रॉयल्स टीम की युवा बल्लेबाजी सनसनी यशस्वी जयसवाल पर एक नजर
और कहानियाँ देखें
Click Here