घूमने जा रहे हैं राजस्थान, तो अपनी लिस्ट में शामिल करें ये मशहूर पर्यटन स्थल

फोटो क्रेडिट : Pexels

राजस्थान में घूमने के लिए बांसवाड़ा सबसे अच्छी जगहों में से एक है. झीलों, हरियाली और पहाड़ों का आकर्षण यहां अद्भुत है. 

फोटो क्रेडिट : Pexels

आमेर का किला राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध और शानदार किलों में से एक है. जिसे कभी-कभी अंबर किला के नाम से भी जाना जाता है. आमेर किला जयपुर से 11 किलोमीटर दूर स्थित है. 

फोटो क्रेडिट : Pexels

उदयपुर यानी ‘झीलों के शहर' में
आपको झील के अलावा पहाड़ों की चोटियां और शानदार महल देखने को मिल जाएंगे, जिसे देखकर आपको राजा-महाराजाओं जैसा आभास होने लगेगा. 

फोटो क्रेडिट : Pexels

पहाड़ों की सुंदरता का आनंद लेने
के लिए आप माउंट आबू जा सकते हैं. हनीमून के लिए ये एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है. इसके अलावा, आप ट्रैकिंग, हाइकिंग, ज़िप-लाइनिंग आदि यहां पर कर सकते हैं.

फोटो क्रेडिट : Pexels

नाहरगढ़ किला राजस्थान की पिंक
सिटी में आरावली पर्वत की ऊंचाई पर बना हुआ है. इस किले से शहर का नज़ारा सच में बेहद खूबसूरत लगता है. जो इस जगह को घूमने के लिए बेस्ट प्लेस बनता है.

फोटो क्रेडिट : Pexels

और कहानियाँ देखें

घूमने जा रहे हैं राजस्थान, तो अपनी लिस्ट में शामिल करें ये मशहूर पर्यटन स्थल