जैसलमेर में आसमान से क्या गिरा?

Byline: Apurva Krishna

राजस्थान में जैसलमेर ज़िले के पोकरण इलाके में 21 अगस्त को आसमान से कोई चीज़ गिरी

Credit: Social Media

उस इलाक़े में ज़ोर की आवाज़ आई और लोग उस जगह पहुँच गए जहाँ वह चीज़ गिरी थी

Credit: Social Media

स्थानीय युवकों ने मोबाइल फ़ोन से उस जगह के वीडियो बनाए और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं 

Credit: Social Media

बाद में भारतीय वायु सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि वहाँ क्या गिरा था

Credit: Social Media

वायु सेना ने बताया कि उनका एक फ़ाइटर जेट पोकरण में एक अभियान पर निकला था

Credit: ANI

इसी विमान से तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ग़लती से एक "एयर स्टोर" रिलीज़ हो गया

Credit: Social Media

एयर स्टोर ऐसे सामान को कहते हैं जो विमान का हिस्सा नहीं होता और उस पर अलग से रखा होता है 

Credit: ANI

फ़ाइटर जेट में रखे बम, मिसाइल, ईंधन टैंक या दूसरे पेलोड्स को एयर स्टोर कहा जाता है

Credit: ANI

मगर वायु सेना ने यह नहीं बताया है कि पोखरण में फ़ाइटर जेट से क्या चीज़ नीचे गिरी

Credit: Social Media

पिछले साल भी जुलाई में गोरखपुर में भारतीय वायु सेना के एक फाइटर जेट से ऐसी दुर्घटना हुई थी.

Credit: Social Media

तब ट्रेनिंग के दौरान एक फ़ाइटर जेट से कुछ सामान एक गाँव में खेत में गिर गए थे

Credit: ANI

और कहानियाँ देखें

भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति जिसमें हैं 'प्राण'

Click Here