बड़ौदा छोड़ राजस्थान के लिए इस खिलाड़ी ने खेला क्रिकेट

@Instagram/deepakhooda30

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज खलील अहमद का जन्म 5 दिसंबर 1997 को राजस्थान के टोंक में हुआ. इनका पूरा नाम खलील खुर्शीद अहमद है. 

दीपक हुड्डा 


@Instagram/deepakhooda30


अगर बाते करें दीपक हुड्डा के परिवार के बारे में तो दीपक के पिता का नाम जगबीर हुड्डा है. जो भारतीय वायु सेना में नौकरी करते थे. 

दीपक हुड्डा 


@Instagram/deepakhooda30

बचपन में दीपक को क्रिकेट खेलने का बहुत ज्यादा शौक था. इसी को लेकर दीपक के पिता ने 11 साल की उम्र में यूथ फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब दीपक का दाखिला करवा दिया था.

दीपक हुड्डा 


@Instagram/deepakhooda30

साल 2021 में कृणाल पंड्या से हुई लड़ाई के बाद उनका करियर डार्क फेज़ में चला गया था . इस घटना के छह महिने बाद 15 जुलाई को हूडा ने फैसला लिया कि वो बड़ौदा क्रिकेट बोर्ड को छोड़ देंगे. 

दीपक हुड्डा 


@Instagram/deepakhooda30

बस फिर क्या था हूडा बड़ौदा छोड़कर राजस्थान के लिए खेलने पहुंच गए. इसके बाद दीपक ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 में राजस्थान टीम की कप्तानी की. उनकी टीम प्री-क्वॉर्टर फाइनल तक गई.

दीपक हुड्डा 


@Instagram/deepakhooda30

हुड्डा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर थे. यह राजस्थान की तरफ से उनका पहला टूर्नामेंट था. 

दीपक हुड्डा 


@Instagram/deepakhooda30

दीपक ने बड़ौदा के लिए 2013 में खेलना शुरू किया था. उन्होंने इस टीम के 46 फर्स्ट क्लास मैच में 2908 रन और 68 लिस्ट-ए मैच में 2059 रन बनाए थे.

दीपक हुड्डा 


@Instagram/deepakhooda30

हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हूडा ने की अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने की बात करे तो इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 6 फरवरी 2022 को डेब्यू किया था.

दीपक हुड्डा 


@Instagram/deepakhooda30

इसके बाद 24 फरवरी 2022 को श्रीलंका के खिलाफ टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन अब तक इस खिलाड़ी को टेस्ट में खेलने का चांस नही मिला है.

दीपक हुड्डा 


@Instagram/deepakhooda30


@Instagram/deepakhooda30