इंजमाम उल हक की PCB सिलेक्टर के तौर पर हुई वापसी
@Twitter/mufaddal_vohra
पाकिस्तान क्रिकेट में दिग्गज इंजमाम उल हक की वापसी हुई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 से पहले चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया है.
Image credit: PTI
इंजमाम की आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली पाकिस्तान की टीम में अहम भूमिका होगी.
Image credit: ANI
इंजमाम उल हक पहले भी पाकिस्तान टीम के चीफ सेलेक्टर रह चुके हैं. साल 2016 में वह पीसीबी (PCB) के चीफ सेलेक्टर थे.
Image credit: PTI
इसके बाद वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बन गए. पाकिस्तान टीम के साथ इंजमाम का पहला कार्यकाल शानदार रहा था.
Image credit: PTI
साल 2017 में पाकिस्तान ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीता था. दूसरी ओर कोच मिकी आर्थर और ग्रांट ब्रैडबर्न की पद को लेकर अनिश्वितता है.
@Twitter/mufaddal_vohra
इंजमाम पहले कार्यकाल में 2016 से 2019 तक अपने पद पर रहे. लेकिन इस समय इंजमाम के लिए चीफ सेलेक्टर की भूमिका निभाना आसान नहीं है.
@Twitter/_FaridKhan
इंजमाम के लिए इस समय एशिया कप 2023 के लिए बेहतरीन टीम चुनना सबसे बड़ा सिरदर्द होगा. एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप भी है.
@Twitter/_FaridKhan
आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए टीम की चयन की आखिरी तारीख 29 अगस्त तक दी है. इंजमाम के पास टीम चुनने का बहुत कम समय है.
@Twitter/grassrootscric
राजस्थान रॉयल्स टीम की युवा बल्लेबाजी सनसनी यशस्वी जयसवाल पर एक नजर
और कहानियाँ देखें
Click Here