IPL: राजस्थान के खिलाड़ियों की दाल-बाटी पार्टी

IPL 2024 में अभी तक राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन जोरदार रहा है. टीम ने अभी तक खेले गए तीनों मैचों में जीत हासिल की है.

6 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान का सामना RCB से होना है. इस मैच से पहले RR के खिलाड़ी दाल-बाटी की पार्टी करते नजर आए.

दाल-बाटी चूरमा राजस्थान का फेमस डिश है. इस पार्टी में भारत के साथ-साथ विदेश के खिलाड़ी भी खूब मजे करते नजर आए.

कप्तान संजू सैमसन के साथ-साथ सहित राजस्थान के सभी खिलाड़ी जयपुर के पास स्थित सांभर कस्बे के एक गांव में पहुंचे थे. 

जहां राजस्थान के खिलाड़ियों ने देसी अंदाज में महिलाओं के साथ मिलकर दाल-बाटी चूरमा बनाया. फिर सब लोगों ने उसे खाया.

इस दौरान राजस्थान के विदेशी खिलाड़ी महिलाओं से लस्सी बनाने की कला भी सीखते नजर आए. जो इस फोटो में भी दिख रहा है.

कप्तान संजू सैमसन रस्सी के सहारे पानी निकालते भी नजर आए. इस दौरान स्थानीय महिलाएं खिलाड़ियों की मदद कर रही थी.

दरअसल यह सारा प्रोग्राम राजस्थान रॉयल्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया था. इसका मकसद बेहद खास है.

इस प्रोग्राम के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा. RCB के खिलाफ मैच में लगने वाले हर छक्के पर 6 घरों को सोलर एनर्जी दी जाने की घोषणा हुई है. 

RCB के खिलाफ RR टीम विशेष रूप से तैयार की गई गुलाबी रंग की जर्सी पहनेगी. जिसपर महिलाओं के नाम भी लिखे होंगे.

#PinkPromise के माध्यम से अधिक से अधिक घरों को बिजली देने का फैसला किया है. ऐसे में RCB के खिलाफ लगने वाले हर छक्के से 6 घर रोशन होंगे.