'क्रिकेट जीवन में
धोनी पिता की तरह'
महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइन पूरी दुनिया में हैं. धोनी नए खिलाड़ियों को जिस तरीके से तैयार करते हैं, वो अपने आप में बेहद खास है.
IPL में धोनी लंबे समय तक CSK के कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में CSK ने कई नए खिलाड़ियों को तराशा, जिसमें माही का योगदान है.
इस साल धोनी ने कप्तानी तो छोड़ दी है, लेकिन मैदान पर वो कप्तान की भूमिका में भी नजर आते हैं. इस बीच CSK के एक क्रिकेटर ने धोनी की बड़ी तारीफ की है.
CSK के युवा खिलाड़ी पथिराना ने धोनी को क्रिकेट जीवन में पिता की तरह बताया. उन्होंने कहा कि धोनी से काफी कुछ सीखा है. उन्होंने मुझे ट्रेन किया, कई चीजें सिखाई.
IPL 2024 में पर्पल कैंप की रेस में शामिल रहे श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने धोनी को क्रिकेट जीवन में पिता की तरह बताया है.
CSK की वेबसाइट के अनुसार पथिराना ने कहा- मेरे पिता के बाद मेरी क्रिकेटिंग लाइफ में धोनी पिता की भूमिका निभा रहे हैं. वह हमेशा मेरा ख्याल रखते हैं.
बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर पथिराना धोनी की खोज बताए जाते हैं. कहा जाता है माही ने एक वायरल वीडियो देखने के बाद उनके टैलेंट को पहचाना था.