जयपुर में आर्मी डे परेड की तस्वीरें आपने देखी क्या?
पहली बार जयपुर में आर्मी डे परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल जगतपुरा में महल रोड पर आर्मी एरिया के बाहर हुई.
पहले मुख्य अभ्यास के दौरान भारतीय सेना की बहादुरी और आधुनिक सैन्य शक्ति का शानदार प्रदर्शन देखा गया.
फुल ड्रेस रिहर्सल में ब्रह्मोस मिसाइल, एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, एंटी-एयर मिसाइल, स्टेट-ऑफ-द-आर्ट मशीन गन और बुलेट-प्रूफ गाड़ियां शामिल थीं.
यह एंटी-एयर मिसाइल 155 राउंड फायर करने में सक्षम है, जिसका इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हवाई हमलों को रोकने के लिए किया गया था.
परेड में भारतीय सेना के टैंक अर्जुन और T 19 ने अपनी मौजूदगी से जयपुर की सड़कों पर रौनक ला दी.
ऑपरेशन सिंदूर की झांकी में हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरों से लैस रोबोटिक डॉग्स को दिखाया गया. ये रोबोट म्यूल्स महल रोड पर मार्च करने वाली सेना के लेटेस्ट इक्विपमेंट में से एक हैं.
परेड के दौरान भारतीय सेना की सबसे नई और सबसे एडवांस्ड बटालियन, भैरव रेजिमेंट ने अपने दमदार उद्घोष के साथ गरजकर प्रदर्शन किया.
आर्मी डे परेड 2026 के दौरान भारतीय सेना के जवानों ने कॉम्बैट डिस्प्ले के हिस्से के तौर पर अपने कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए.
वहीं, टोरनेडो ने अपने अद्भुत संतुलन और साहस से रोंगडे खड़े कर देने वाले फॉर्मेशन बनाए.
Camel Festival 2026 ऊंटों का दिखेगा जलवा
Click Here