जयपुर में राजस्थानी मोजड़ी के कौन-कौन से है बाजार 


जयपुर का बापू बाजार, यहां लेदर और बिना लेदर दोनों ही जूतियां मिलती हैं. जो 250 से लेकर 4 हजार रु तक बिकती हैं. 

 भीलवाड़ा का मोची मार्केट, इसकी शुरुआत 55 साल पहले एक परिवार ने की थी. यहां ज्यादातर वेडिंग मोजड़ियां मिलती हैं. इनकी डिमांड बाहर के राज्यों में भी काफी होती है. 

डीडवाना का निम्बी खुर्द जूती उद्योग , यहां पर मोजड़िया केवल शुद्ध चमड़े से बनती है. यहां की  जूतियां लंबे समय चलती. बाजार में इनकी किमत की शुरूआत 1000 रु से होती है. 

अजमेर का मदारी गेट, इस बाजार में आपको जोधपुरी जूतियों की अच्छी खासी किस्में मिल सकती है. यह मार्केट सुबह 10 बजे से ग्राहकों के लिए खुल जाता हैं.

जयपुर का त्रिपोलिया बाजार, यह मार्केट शादी की खरीदारी करने के लिए सबसे बेस्ट बाजारों में से एक माना जाता है. यहां की जूतियां भी देश विदेश में काफी पसंद की जाती है.


जोधपुरी मोजड़ी, इनका मार्केट भी काफी पैला हुआ है. बॉलीवुड के. अमिताभ बच्चन से लेकर सचिन तेंदुलकर जैसे कई नामचीन हस्तियों ने जोधपुर मोजड़ियों को पसंद किया है.