जल महल, यह मनसागर झील के बीच में बना है. इसे महाराजा जय सिंह द्वितीय ने अपने शिकार के अड्डे के रूप में बनवाया था, लेकिन अब यह प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए फेमस हुआ
गल्ताजी अरावली के पहाड़ों में बना यह तीर्थस्थल आपको शांति और आध्यात्मिकता भरा सूकून देगा. यहां के मंदिर में हनुमान, राम, कृष्ण, सूर्य और विष्णु जी की मूर्तियां मौजूद हैं.
झालाना लैपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व, यह 20 वर्ग किमी में फैला हुआ है, जो एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट के रूप में मशहूर है. यहां आप खुली हुई जिप्सी में गाईड के साथ सफारी का मजा ले सकते हैं.
रामबाग पैलेस, यह कभी राजा- महाराजाओं के रहने की जगह हुआ करती थी. अब इसे दुनिया के सबसे अच्छे होटलों में गिना जाने लगा है.
सांभर झील को साल्ट लेक के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर कैंपिंग करना और शाम के समय सूर्यास्त देखना दिल को बेहद सूकून देता है
जलधारा, जयपुर की गर्मियों में यहां आना दिल को खुशनुमा बना देता है. यहां आने के बाद आपकों पहाड़ों में आने का मजा आएगा. यह जेएलएन मार्ग पर स्थित है.