राजस्थान का उभरता हुए तेज गेंदबाज: कमलेश नागरकोटी 

@Insta/kl_nagarkoti_5_ 

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे कमलेश नागरकोटी उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी तेज रफ्तार से सुर्खियों में रहे हैं.

@Insta/kl_nagarkoti_5_ 

कमलेश नागरकोटी का जन्म राजस्थान के बारमेर में हुआ था और उन्होंने राजस्थान के लिए अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट खेला है.

@Insta/kl_nagarkoti_5_ 

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर कमलेश नागरकोटी ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ हुई सीरीज में अपनी जगह बनाई थी.

@Insta/kl_nagarkoti_5_ 

कमलेश नागरकोटी ने अपने प्रदर्शन से मैनेजमेंट को इतना प्रभावित किया कि उनको 2018 के लिए चुनी गई अंडर-19 विश्व कप टीम में जगह मिली.

@Insta/kl_nagarkoti_5_ 

कमलेश नागरकोटी को आईपीएल 2018 के लिए हुए ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 करोड़ में खरीदा था.

@Insta/kl_nagarkoti_5_ 

कमलेश नागरकोटी राजस्थान के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं.

@Insta/kl_nagarkoti_5_ 

कमलेश नागरकोटी ने अभी भले ही अधिक क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन अपने प्रदर्शन से कई बार टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे चुके हैं.

@Insta/kl_nagarkoti_5_ 

कमलेश नागरकोटी ने फर्स्ट क्लास में 7, लिस्ट ए में 27 और टी20 में 19 विकेट हासिल किए हैं.

@Insta/kl_nagarkoti_5_ 

राजस्थान रॉयल्स टीम की युवा बल्लेबाजी सनसनी यशस्वी जयसवाल पर एक नजर

और कहानियाँ देखें

Click Here