खुशी कपूर ने मां श्रीदेवी को किया याद, शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीर
@Instagram/boney.kapoor
दिग्गज दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी बेमिसाल खूबसूरती और शानदार एक्टिंग की बदौलत वह आज भी अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं.
@Instagram/boney.kapoor
उनके अचानक निधन की खबर उनके परिवार और फैंस के लिए एक बड़ा झटका थी. अब आज यानी 13 अगस्त को श्रीदेवी की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी है.
@Instagram/boney.kapoor
इस मौके पर उनके पति व फिल्ममेकर बोनी कपूर और उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर ने पुरानी तस्वीरों के साथ उन्हें याद किया है.
@Instagram/khushi05k
बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें बोनी अपनी पत्नी श्रीदेवी को गले लगाते हुए दिख रहे है. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा "जन्मदिन मुबारक हो."
@Instagram/boney.kapoor
वहीं, खुशी कपूर ने भी एक तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों बहने जान्हवी और ख़ुशी अपनी मां के साथ मुस्कुराते हुए दिख रही हैं. खुशी ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे मम्मा."
@Instagram/khushi05k
आपको बता दें श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर फिल्म 'द आर्चीज' से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं.
@Instagram/khushi05k
और पढ़ें
खुशी कपूर ने मां श्रीदेवी को किया याद, शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीर
Click Here