Story by: Mohit Sahu
जानिए कौन है हनुमान जी की गदा लेकर नामांकन भरने वाले बालमुकुंद आचार्य
जयपुर की हवामहल सीट से BJP ने बालमुकुंद आचार्य को अपना प्रत्याशी बना कर हिन्दू कार्ड खेला है.
बालमुकुंद आचार्य जयपुर की बालाजी हाथोज धाम के महंत हैं. वे हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए लम्बे समय से आंदोलन करते आए हैं.
आचार्य ने परकोटा क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाके का दौरा कर वहां तोड़े गए सैंकड़ों मंदिरों को फिर से बनाने का संकल्प लिया है.
जयपुर के परकोटा क्षेत्र में हिंदुओं के पलायन का मुद्दा चर्चा में रहा है. ऐसे मामलों में आचार्य भी हिन्दुओं के समर्थन में डटकर खड़े होते रहे हैं.
कांग्रेस ने जयपुर की हवामहल सीट से मंत्री डॉ महेश जोशी का टिकट काट कर पार्टी जिलाध्यक्ष आर आर तिवाड़ी को दिया है.
परकोटे क्षेत्र में मुस्लिम आबादी काफी है. साथ ही हिन्दू समाज की कई जातियां भी हैं. ऐसे में बीजेपी ने परकोटा क्षेत्र में हिन्दू कार्ड खेलकर ध्रुवीकरण का प्रयास किया है.
बालमुकुंदाचार्य ने नारा दिया कि
'इस बार हवामहल से ही चलेगी भाजपा की हवा. अत्याचारी, दुष्टचारियों पर चलेगी गदा'.