वेनिस की खूबसूरती को भी मात देता है कोटा का सिटी पार्क
कोटा ऑक्सीजोन सिटी पार्क100 करोड़ की लागत से बनाया गया है.
यह देश और दुनिया का पहला लग्जरी सुविधाओं वाला पार्क है.
खूबसूरती के मामले में यह वेनिस को भी मात देता है
इस पूरे पार्क मैं करीब 15000 बड़े पेड़ और 50000 पौधे लगाए गए हैं.
यहां एक बोटैनिकल गार्डन भी बनाया है जिसमें 200 तरह के विभिन्न प्रजातियों के खुशबूदार और रंग बिरंगे फूलों वाले पौधे लगाए गए हैं
इसमें करीब 1200 मीटर लंबी पेंटिंग कैनाल का बनी हुई है. इसमें पुल बनाए गए हैं जिनमें 2 स्टोन व एक वुडन स्ट्रक्चर का पुल बनाया गया है
इसमें पुल बनाए गए हैं जिनमें 2 स्टोन और एक वुडन स्ट्रक्चर का पुल बनाया गया है
इस कैनाल की चौड़ाई करीब 15 फीट और गहराई 7 से 8 फीट है. ऐसे में इस में पंटिंग बोट चलाई जा सकेगी.
यह ऑक्सीजोन सिटी पार्क को आमजन के लिये प्रातः 12:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ओपन रहता है.
इसमें आर्ट हिल नाम की एक आर्ट गैलरी है, जो ऊपर से किसी 30 मीटर ऊंची पहाड़ी की तरह नजर आती है
इसमें म्यूजिकल फॉउन्टेंस के साथ घूमने वाली काइनेटिक रोटरी है जो हवा के दबाव से चल रही है.