ब्राइडल लहंगे में राजकुमारी लगी अग्रता, तस्वीरों ने जीता दिल
Byline: Anamika Mishra
छवि क्रेडिट : Sanjay Vyas
कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा ने झीलों के शहर उदयपुर को अपनी शादी का गवाह बनाया.
छवि क्रेडिट : Sanjay Vyas
रविवार शाम को अग्रता बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल के साथ होटल लीला पैलेस में पिछोला झीले के पीछे शादी के बंधन में बंध गईं.
छवि क्रेडिट : Sanjay Vyas
इस रॉयल वेडिंग में बॉलीवुड और साहित्य जगत की कई प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुईं.
छवि क्रेडिट : Sanjay Vyas
शादी की मुख्य रस्में पूरी होने के बाद मशहूर बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने भी अपनी लाइव परफॉर्मेंस दी.
छवि क्रेडिट : Sanjay Vyas
शादी के बंधन में बंधने के बाद कुमार विश्वास और उनकी पत्नी मंजू ने बेटी अग्रिता और दामाद पवित्र को आशीर्वाद दिया
छवि क्रेडिट : Sanjay Vyas
शादी समारोह में करीब 200 मेहमानों को आमंत्रित किया गया था.
छवि क्रेडिट : Sanjay Vyas
यूपी में जन्मी अग्रता ने विदेश में पढ़ाई की है. वह 'डिजिटल खिड़की' नामक मार्केटिंग एजेंसी की निदेशक हैं.
छवि क्रेडिट : Sanjay Vyas
वहीं, पवित्र खंडेलवाल एक व्यापारिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं और अपने क्षेत्र में एक सफल उद्यमी हैं.
छवि क्रेडिट : Sanjay Vyas
इस तस्वीर में छिपा है एक अलग तरह का ऊंट, 10 सेकंड में ढूंढिए
Click Here