पहले चरण में राजस्थान के किन नेताओं ने डाला वोट?
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्रा ने जयपुर में मतदान किया.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जगतपुरा में स्थित नवोदय विद्यालय में अपनी पत्नी संग पहुंचकर मतदान किया.
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने 19 अप्रैल को जयपुर में जनानी ड्योढ़ी के पास मतदान केंद्र में जाकर वोट किया.
बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने परिवार संग किसमीदेसर जाकर वोट किया.
राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने पत्नी संग जयपुर के टैगोर पब्लिक स्कूल में जाकर वोट किया.
राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने परिवार संग लक्ष्मणगढ़ के बूथ पर जाकर मतदान किया है.
नागौर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने अपने पैतृक गांव बरणगांव में मतदान किया.
नागौर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने अपने संसदीय क्षेत्र में मतदान किया है.
अलवर से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने कठूमर विधानसभा क्षेत्र के गांव समूची में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
चूरू से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां ने अपने संसदीय क्षेत्र में वोटिंग की है.
जयपुर शहर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने 19 अप्रैल को पत्नी संग जयपुर में वोट डाला.