कांपते हाथों और नम आंखों से पत्नी ने दी अपने शहीद पति को विदाई
पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए सुरेंद्र मोगा का रविवार (11 मई) को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
शहीद सुरेंद्र मोगा की पार्थिव देह जैसे ही उनके गांव मेहरादासी पहुंची तो उनकी पत्नी सहित गांव में सभी की आंखें नम हो गईं.
अंतिम विदाई के दौरान पत्नी की आंखों में पति के जाने का गम साफ दिख रहा था.
पति की वर्दी देखकर उसकी आंखें भर आईं. अपने सीने से लगाया और आँखों से आंसू बहने लगे.
अंतिम संस्कार से पहले उसने अपने कांपते हाथों से पति की वर्दी पकड़ी और उन्हें अंतिम सलामी देकर विदा किया.
अंतिम संस्कार से पहले आखिरी बार पति को देखने की विनती ,कहा - एक बार प्लीज दिखा दीजिए.
शहीद पति का शव देखकर उसका सब्र टूट गया और वह रोते हुए बोली, "उठो यार, एक बार उठो"
राजस्थान में हवाई हमले की आपात स्थिति के बीच कैसे हुई बचाव की मॉकड्रिल
Click Here