मसाबा गुप्ता की तरह फिट होने के लिए डाइट में शामिल कर लीजिए ये हेल्दी फूड्स
                            
            
                            Photo credit: Insta/masabagupta
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            मसाबा गुप्ता फेमस फैशन डिजाइनर हैं और एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी हैं. हाल में सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी वेट लॉस जर्नी शेयर की है.
                            
            
                            Photo credit: Insta/masabagupta
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            मसाबा आयुर्वेद से बेहद प्रभावित हैं. वह कहती हैं कि दोपहर का खाना 12 बजे से पहले खा लेना चाहिए. दरअसल इस समय डाइजेशन लेवल बहुत हाई होता है.
                            
            
                            Photo credit: Insta/masabagupta
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            मसाबा कहती हैं कि वेट लॉस जर्नी में आपको अपनी डाइट बिल्कुल सिंपल रखनी चाहिए. इससे उसे फॉलो करने में आपको दिक्कत नहीं होगी.
                            
            
                            Photo credit: Insta/masabagupta
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            मसाबा कहती हैं कि वजन हमेशा कंट्रोल में रहे तो आयुर्वेद को अपनाएं. इससे आप सात्विक चीजों की और प्रेरित होंगे.
                            
            
                            Photo credit: Insta/masabagupta
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            मसाबा ने एक वीडियो में अपने 3 बदलाव बताएं हैं. पहला बैलेंस्ड खाना, रोज एक्सरसाइज करना और नेचर के बीच समय बिताना.
                            
            
                            Photo credit: Insta/masabagupta
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और कहानियाँ देखें
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            चेहरा निखारने के लिए बनाकर लगा लीजिए मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here