मई की गर्मियों को बनाए कूल, माउंट आबू की इन जगहों पर


दिलवाड़ा मंदिर, माउंट आबू से लगभग 3 किमी की दूरी पर हरियाली से घिरा है. अपनी बारीक नक्काशी के लिए काफी फेमस है. इसे 11वीं और 13वीं शताब्दी ईस्वीं के बीच बनाया था. 

नक्की झील, समुद्र तल से 1200 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर बनी हुई यह एकमात्र आर्टिफिशियल झील है. जो पहाड़ियों से घिरी हुई है. इसमें आप बोटिंग का मजा ले सकते है.


सनसेट पॉइंट, यहां मौसम हमेशा सुहावना रहता है. यहां आप प्रकृतिक को बेहद करीब से महसूस कर सकते हैं. साथ ही शाम के समय सूर्यास्त में आपको आकाश हल्का हरा दिखाई देता है.


अचलगढ़ किला, यह 15 वीं शताब्दी का किला है. इसमें हनुमानपोल नामक एक मुख्य विशाल प्रवेश द्वार है. जिसके अंदर एक प्रसिद्ध शिव मंदिर (अचलेश्वर महादेव मंदिर) और मंदाकिनी झील है.

गुरु शिखर, समुद्र तल से 1772 मीटर की ऊंचाई पर है.  इससे पूरे माउंट आबू क्षेत्र देखा जा सकता है. इस चोटी पर गुरु दत्तात्रेय का मंदिर भी हैं, जिन्हें भगवान ब्रह्मा और भगवान शिव का अवतार कहा जाता था.