जानिए कौन थी राजस्थान की पहली महिला डॉक्टर
हर साल 1 जुलाई का दिन National Doctors Day के रूप में मनाया जाता है.
इस दिन को मनाने की शुरुआत
एक महान डॉक्टर की याद में की गई थी.
पहले देश में महिला डॉक्टरों की संख्या बहुत कम थी
उस समय हर कोई इस महान पेशे में प्रवेश करने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं था.
जबकि राजस्थान की पहली महिला डॉक्टर पार्वती गहलोत ने इस पेशे को अपनाया
वह राजस्थान के जोधपुर शहर से ताल्लुक रखती हैं.
उन्होंने 1928 में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की
1936 में वह चिकित्सा के क्षेत्र में उच्च अध्ययन के लिए विदेश चली गईं
इसके बाद वह सरकारी सेवा में आ गईं और जोधपुर के उम्मेद अस्पताल की अधीक्षक बनीं