'रंगीले' राजस्थान में न्यू ईयर का जश्न मनाने की प्लानिंग है तो ये खबर आपके काम की है.
राजस्थान में कई ऐसे लग्जरी होटल हैं जहां एक रात रुकने का किराया 15 लाख तक है.
जयपुर का राज पैलेस उन्हीं महंगे और आलीशाल होटलों में से एक है.
इसके सबसे महंगा रूम का एक दिन का किराया 15.08 लाख रुपये है.
यह एक चार मंजिला प्रेसिडेंशियल सुइट है, जिसमें प्राइवेट लिफ्ट भी है.
यहां ठहरने वालों को राजाओं वाली सुख-सुविधाएं दी जाती हैं.
उदयपुर का सिटी पैलेस भी शाही और महंगे होटलों की लिस्ट में शुमार है.
आजकल ये बॉलीवुड सेलेब्स का फेवरेट मैरिज डेस्टिनेशन प्वाइंट है.
इसे दुनिया का सबसे बड़ा राजमहल भी कहते हैं.
यहां के सबसे महंगे कमरे का एक रात का किराया 4 लाख रुपये है.
और देखें
महिला नागा साधु कैसे बनती हैं
Click Here