PAK vs SL: 146 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने 

Image Credit: PTI

पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सौद शकील ने 146 साल के टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. 

@Twitter/saudshak

शकील टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में करियर के पहले 7 टेस्ट मैचों में लगातार 7 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

Image Credit: PTI


श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान शकील ने 57 रन की पारी खेली और इस रिकॉर्ड को बना दिया. सौद ने अपने पहले टेस्ट मैच में 76 और 37 रन बनाए थे. 

@Twitter/saudshak

तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में 63 और 94 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा तीसरे टेस्ट मैच में 23 और 53, चौथे टेस्ट मैच में 22 और 55 रन की नाबाद पारी खेलने में सफलता पाई थी.

 Image Credit: PTI

वहीं, टेस्ट करियर के पांचवें मैच में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़सौद शकील ने शतकीय पारी खेली थी और नाबाद 125 रन बनाए थे, और साथ ही दूसरी पारी में 32 रन बनाए थे. 

@Insta/isaudshak

वहीं, छठे टेस्ट में नाबाद 208 रन और 30 रन की पारी खेली थी. अब सातवें टेस्ट में पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान 57 रन बनाए.   

@Twitter/saudshak

बता दें कि श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट मैच जीत लिया था और सीरीज में 1-0 से आगे है. 

@Twitter/TheRealPCB

पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील को ICC Test rankings में अच्छा खासा लाभ मिला है. शकील 12 स्थान की छलांग लगाकर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्हें करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (691) हासिल की है.

@Twitter/saudshak

राजस्थान का ये विस्फोटक क्रिकेटर महज 11 साल के उम्र में हुआ था घर से दूर

और कहानियाँ देखें